श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज, वाराणसी में कक्षा ११ विज्ञान वर्ग में बालिकाओं का भी प्रवेश प्रारंभ
आधुनिक हिंदी के जनक भारतेंदु हरिशचंद्र जी द्वारा लगभग १५० वर्ष पहले स्थापित श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज अग्रवाल बंधुओ द्वारा स्थापित ट्रस्ट के दुद्वारा संचालित है.
आधुनिक हिंदी के जनक भारतेंदु हरिशचंद्र जी द्वारा लगभग १५० वर्ष पहले स्थापित श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज अग्रवाल बंधुओ द्वारा स्थापित ट्रस्ट के दुद्वारा संचालित है.
इस विद्यालय में कक्षा १ से १२ तक की कक्षाएं संचालित हैं. विज्ञान विषय के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित लैब के साथ-साथ विद्यालय में आयोग द्वारा चयनित योग्य पुरुष एवं महिला शिक्षक भी हैं. इस विद्यालय में अभी तक कक्षा ६ से १२ तक केवल बालकों का ही प्रवेश होता रहा है.
प्रबंध समिति ने वर्तमान सत्र २०२२-२०२३ से यह निर्णय लिया है कि विज्ञान के क्षेत्र में बालिकाओं को भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसलिए इस वर्ष से विद्यालय में कक्षा ११ विज्ञान वर्ग में बालिकाओं का भी प्रवेश प्रारंभ हो चुका है. सभी अभिभावक बंधुओं से अनुरोध है कि अपने परिवार के बालक तथा बालिकाओं का प्रवेश विद्यालय में कराएं और योग्य शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करें. श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी जिले का एकमात्र ऐडेड माध्यमिक विद्यालय है जिसमें छात्रों के रिजल्ट विद्यालय की वेबसाइट ( www.hcic.in तथा www.hciconline.in) पर ऑनलाइन प्राप्त किये जा सकते हैं. छात्रों को Computer Generated फोटो युक्त अंक पत्र प्रदान किये जाते हैं.
यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक श्री सुबोध कुमार अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य डॉ० उमेश कुमार सिंह ने दी है.
इस अवसर पर अध्यक्ष कुमार अग्रवाल, मोहन कृष्ण अग्रवाल, दीपेश चौधरी तथा शिव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे.
What's Your Reaction?